टॉप न्यूज़

'पहलगाम' के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के सभी प्रयासों का करेंगे समर्थन : उमर अब्दुल्ला

बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के नतीजों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में इसकी घोर विरोध किया गया। बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के महबूब बेग समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम पहलगाम हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइडेट (जदयू), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी), आम आदमी पार्टी (आप) और नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी बैठक में भाग लिया। हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गए थे।

SCROLL FOR NEXT