टॉप न्यूज़

उत्तर दिनाजपुर में बंद का व्यापक असर

सन्मार्ग संवाददाता

कालियागंज : वामपंथियों समेत दस ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का उत्तर दिनाजपुर जिले के मुख्यालय रायगंज और कालियागंज में व्यापक असर दिखा। बुधवार को इस हड़ताल के दौरान कालियागंज थाने की पुलिस और हड़ताल समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। हड़ताल समर्थकों ने जब कालियागंज शहर के सुकांता मोड़ और विवेकानंद मोड़ पर सरकारी बसों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस और हड़ताल समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। कालियागंज थाने के आईसी देवव्रत मुखर्जी को नागरिक पुलिस की मदद से हड़ताल समर्थकों को गिरफ्तार कर पुलिस वैन में डालते देखा गया। कालियागंज शहर में दुकानें छिटपुट रूप से खुली रहीं, लेकिन अधिकांश दुकानें बंद रहीं। यही स्थिति जिला मुख्यालय रायगंज की भी थी। रायगंज और कालियागंज में सरकारी बैंक, सहकारी बैंक और निजी बैंक विरोध समर्थकों द्वारा धरना देने के कारण अपने दरवाजे नहीं खोल सके। वहीं दूसरी ओर हालांकि राधिकापुर से कालियागंज होते हुए कालियागंज जाने वाली ट्रेन बारासा जंक्शन के लिए रवाना हुई, लेकिन बताया जाता है कि रायगंज में विरोध समर्थकों द्वारा अवरोध पैदा करने के कारण ट्रेन के पहिए थम गये। हालांकि विरोध के कारण एक भी निजी बस सड़क पर नहीं आई और भले ही उत्तर बंगाल राज्य परिवहन की बसें सड़क पर दौड़ती रहीं, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक नहीं थी। इस बीच जब कालियागंज में वाम मोर्चा समर्थकों ने सरकारी बस को रोका तो तृणमूल समर्थकों और वाम मोर्चा समर्थकों के बीच भारी बहस हुई। ज्ञात है कि कालियागंज और रायगंज में कई वाम समर्थकों को गिरफ्तार किया गया।

SCROLL FOR NEXT