File photo 
टॉप न्यूज़

क्यों राज्य से 20 हजार करोड़ रुपये जीएसटी कटे, जवाब दें!

मुख्यमंत्री ने अमित मित्रा को फटकारा

कोलकाता: चुनाव से पहले गुरुवार को राज्य में आखिरी व्यापार सम्मेलन आयोजित हुआ। एकदिवसीय औद्योगिक सम्मेलन ‘बिजनेस कॉन्क्लेव’ के मंच से मुख्यमंत्री ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। इससे पहले भी वह कई बार कह चुकी हैं कि जीएसटी लागू होने से राज्यों को नुकसान हुआ है। सम्मेलन में एक बार फिर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा के एक पुराने फैसले की भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से आलोचना की।

ममता बनर्जी ने कहा, अब राज्यों का अपना कोई कर नहीं रहा। देश में केवल एक ही कर है— जीएसटी। जब जीएसटी आया था, तब सभी ने सोचा था कि इससे राज्यों को फायदा होगा। अमित मित्रा ने कहा था कि समान कर ढांचा अच्छा होगा। अब उन्हें बताना होगा कि जीएसटी के बावजूद राज्य के पैसे क्यों काटे जा रहे हैं। मेरे राज्य से 20 हजार करोड़ रुपये काट लिए गए हैं, इसका जवाब देना होगा।

जब मुख्यमंत्री यह कह रही थीं, उस समय पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा मंच पर ही मौजूद थे। उनकी आलोचना करने के अमित मित्रा ने कहा, संसद में केंद्र ने बताया है कि जीएसटी में दो लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, आप दो लाख करोड़ कह रहे हैं, असल में कितने लाख हुए हैं कौन जानता है! आप ही बताइए, जीएसटी से फायदा हो रहा है या नुकसान? अमित मित्रा ने खामोश मुस्कान के साथ उनका साथ दिया।

SCROLL FOR NEXT