टॉप न्यूज़

स्टॉक मार्केट में आई गिरावट, इसके बाद भी Yes Bank के शेयर में क्यों आई उछाल ?

जाने क्या हो सकता है कारण

नई दिल्ली - पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। दोनों ही देशों के बॉर्डर में जंग का माहौल बना हुआ है। युद्ध की स्थिति में जो तनाव पैदा होता है, उसका असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिलता है। वहीं निवेशकों की घबराहट और डर शेयर बाजार में दिखने लगा है। भारतीय शेयर बाजार आज सुबह से ही लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी लिखते समय दोपहर 1:31 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 1000 अंक गिरकर 79,393 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में 287 अंक की गिरावट है। ये अभी 23,986 पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन शेयर बाजार में चल रही गिरावट का असर डिफेंस स्टॉक में होते नहीं दिखाई दे रहा। इसके साथ ही यस बैंक भी आज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Yes Bank के शेयर में कितनी आई बढ़ोतरी ?

इस वक्त यस बैंक के एक शेयर की कीमत 19.41 रुपये चल रही है। इसके शेयर में 1.22 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी देखी गई है। आपको बता दें कि यस बैंक का शेयर 6.70 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में यस बैंक के एक शेयर की कीमत 19.43 रुपये चल रही है। एनएसई के तहत इसके शेयर में 1.20 रुपये या 0.58 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।

क्यों हुआ उछाल ?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बहुत जल्द यस बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी जापान की बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी को देना वाला है। इस कंपनी का नाम सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन है। यस बैंक के शेयर की किमत बढ़ने का यह एक कारण हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT