टॉप न्यूज़

केंद्र सरकार ने Andhra Pradesh को क्यो दिये 4,200 करोड़ रुपये ?

1400 करोड़ रुपये का योगदान करेगी केंद्र सरकार

अमरावती : विश्व बैंक से 20.5 करोड अमेरिकी डॉलर की पहली राशि प्राप्त होने के बाद केंद्र सरकार ने अमरावती राजधानी विकास परियोजना के लिए आंध्र प्रदेश को 4,200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी है।

केंद्र सरकार करेगी 1400 करोड़ रुपये का योगदान

विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अमरावती राजधानी शहर के पहले चरण के विकास के लिए 160 करोड़ अमेरिकी डॉलर (13,600 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि पहले चरण के विकास के लिए केंद्र सरकार 1,400 करोड़ रुपये का योगदान करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई थी और 1,400 करोड़ रुपये इसी में से दिए जा रहे हैं।

विश्व बैंक के दस्तावेजों के अनुसार यह परियोजना इस वर्ष 22 जनवरी को प्रभावी हुई और 20.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रूप में इसकी पहली धनराशि पिछले महीने जारी की गई।

SCROLL FOR NEXT