नई दिल्लीः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को मुंबई से पुणे ले जा रहा जो चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ, वह एक लीयरजेट 45 विमान था। अजित पवार के प्लेन को कैप्टन शाम्भवी पाठक उड़ा रही थीं। उनके साथ उनके सह पायलट कैप्टन सुमित कपूर भी थे। विमान की कंपनी वीएसआर ने उनकी पहचान की पुष्टि की है।
विमान में पांच लोग सवार थे और सभी मारे गये। इनमें अजित पवार के साथ ही उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, दोनों पायलट और एक केबिन क्रू पिंकी माली थे।
सेना अफसर के परिवार से थीं कैप्टन शंभवी पाठक
कैप्टन शंभवी पाठक एक सेना अफसर की बेटी थीं। उन्होंने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में पढ़ाई की और मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स, एविएशन और एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री हासिल की थी। बाद में उन्होंने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट एकेडमी में प्रोफेशनल फ्लाइट ट्रेनिंग ली और फ्रोजन एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस के लिए थ्योरेटिकल जरूरतें पूरी की थीं।
कैप्टन पाठक, कैप्टन सुमित कपूर के साथ उड़ान भर रही थीं, जो 16,000 घंटे से ज़्यादा उड़ान का अनुभव रखने वाले एक अनुभवी पायलट थे। दोनों दिल्ली स्थित वीएसआर एविएशन के चार्टर्ड विमान को ऑपरेट कर रहे थे।
केबिन क्रू पिंकी माली कौन थीं?
मुंबई की रहने वाली केबिन क्रू मेंबर पिंकी माली अपने परिवार के साथ वर्ली में रहती थीं और चार्टर्ड फ्लाइट में ड्यूटी पर थीं। मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भैंसा गांव की रहने वाली पिंकी ने एविएशन सेक्टर में शामिल होने से पहले ठाणे में अपनी स्कूलिंग और हायर एजुकेशन पूरी की थी। उनकी अचानक मौत से मुंबई के उनके पड़ोस और उनके पैतृक गांव दोनों में मातम छा गया है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिंकी ने उस सुबह अपने पिता और भाई से बात की थी, वह खुश और उत्साहित लग रही थीं, और बारामती पहुंचने के बाद अजीत पवार से मीटिंग करवाने में मदद करने का प्लान बना रही थीं। वह कॉल उनकी आखिरी बातचीत साबित हुई। उनके पिता, शिव कुमार माली, जो महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता हैं, ने बताया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। पिंकी के परिवार में उनके माता-पिता, भाई करण और बहन प्रीति हैं।