नई दिल्ली - 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने जा रही है। इसे 2028 के ओलंपिक में शामिल किया गया है और इसके लिए वेन्यू की घोषणा भी हो चुकी है। मंगलवार को ICC ने बताया कि सभी क्रिकेट मैच अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खेले जाएंगे, जहां एक अस्थायी स्टेडियम तैयार किया जाएगा। यह स्थल लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह इलाका फेयरप्लेक्स के नाम से जाना जाता है और 500 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर का आयोजन होता आ रहा है।
2028 ओलंपिक में छह टीमें लेंगी हिस्सा
क्रिकेट को आखिरी बार ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था, जब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था। अब 2028 में क्रिकेट की वापसी हो रही है और इस बार सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल 90 खिलाड़ी इस खेल के जरिए ओलंपिक में भाग लेंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि टीमें किस आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्रिकेट वेन्यू की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि वे 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं। उन्होंने इसे क्रिकेट को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
2028 ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा चार और खेल को किया गया है शामिल
इससे पहले 2024 में आयोजित मेंस T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अमेरिका में कुछ अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम बनाए गए थे। न्यूयॉर्क का नसाउ क्रिकेट ग्राउंड, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया था, एक अस्थायी वेन्यू था जो खासतौर पर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया गया था। क्रिकेट को LA28 ओलंपिक में पांच नए खेलों में शामिल किया गया है। इनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स फॉर्मेट) और स्क्वैश भी शामिल हैं। साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2032 में ब्रिसबेन में होने वाले ओलंपिक में भी क्रिकेट को जगह मिल सकती है।