मुंबई - युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को ज्यादा समय नहीं हुआ है। जहां चहल इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं, वहीं उनकी पूर्व पत्नी धनश्री ने अपने करियर की दिशा पूरी तरह बदल दी है। डॉक्टर से कोरियोग्राफर बनीं धनश्री अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली है, लेकिन अभिनेत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक आइटम डांसर के रूप में। उनके इस नए रूप को लेकर युजवेंद्र चहल के कुछ फैंस नाराज़गी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग पूछ रहे हैं कि तलाक के बाद ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि धनश्री को आइटम नंबर करना पड़ा। हालांकि यह उनकी बॉलीवुड में शुरुआत मानी जा रही है, लेकिन कई लोग इसे एक सकारात्मक डेब्यू की तरह नहीं देख रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने तो उनकी तुलना राखी सावंत से भी कर डाली है।
धनश्री वर्मा का बोल्ड अंदाज
धनश्री वर्मा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक नए अंदाज़ में की है। वह राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में एक आइटम सॉन्ग ‘टिंग लिंग सजना’ में नजर आ रही हैं। इस गाने में धनश्री और राजकुमार राव की जोड़ी को रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है। गाने में धनश्री ने लाल रंग की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जो उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक को खासा उभार रही है। उनकी पतली कमर और लंबे बाल इस लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं। गाने में वह राजकुमार राव के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं, और यह सीन एक बैचलर पार्टी पर आधारित है, जिसमें धनश्री पार्टी के माहौल को और भी जोशीला बना रही हैं।
लोगों का रिएक्शन
हालांकि धनश्री वर्मा का नया गाना लोगों को मनोरंजक लग रहा है, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि वो आइटम डांस करने के लिए क्यों मजबूर हुईं। कुछ लोगों का मानना है कि तलाक के बाद वो खुद को जबरदस्ती ग्लैमरस दिखाने की कोशिश कर रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तो अब बॉलीवुड की राखी सावंत बनती जा रही हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ऐसा करने से युजवेंद्र चहल वापस नहीं आएंगे।" एक और टिप्पणी में कहा गया, "लगता है अब इनके करियर का बुरा वक्त शुरू हो गया है, क्या अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि इन्हें यह सब करना पड़ रहा है?" ऐसे ही कई तीखे कमेंट्स से उनका कमेंट सेक्शन भरा हुआ है।
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का विवरण
'भूल चूक माफ' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामीका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी रंजन नाम के एक छोटे शहर के लड़के पर आधारित है, जो अपनी प्रेमिका से शादी करने की तैयारी कर रहा होता है, लेकिन एक अजीब से टाइम लूप में फंस जाता है और बार-बार हल्दी समारोह में लौट आता है। इस फिल्म में धनश्री वर्मा का आइटम सॉन्ग एक खास आकर्षण बनकर उभरा है। धनश्री ने इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह और राजकुमार राव मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज में धनश्री के डांस स्टेप्स और उनके फैशनेबल लुक को लेकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।