टॉप न्यूज़

क्या है बांग्लादेश का 'Operation Devil Hunt', अब तक 40 लोग हुए गिरफ्तार

हिंसा के बाद कार्रवाई तेज

नई दिल्ली - बांग्लादेश में चल रहे "ऑपरेशन डेविल हंट" के तहत अब तक कम से कम 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारियां ढाका के बाहरी इलाके में अवामी लीग के एक नेता के घर में हुई तोड़फोड़ और छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले के बाद की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है।

इस हमले में कई लोग घायल हो गए। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की सरकार ने गाजीपुर जिले में छात्रों और आम नागरिकों पर शुक्रवार रात हुए हमले के बाद शनिवार को "ऑपरेशन डेविल हंट" शुरू करने का आदेश दिया। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चौधरी जाबेर सादिक ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न इलाकों से 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार रात अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सभी प्रतीकों को नष्ट करने और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इस उग्र भीड़ के हमले में गाजीपुर शहर के दक्षिणखान इलाके में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। यह हिंसक घटना उस समय हुई जब पूर्व मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री मोजम्मेल हक के आवास पर हमला किया गया। इसके बाद, हमलावरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई। कार्यवाहक सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए "ऑपरेशन डेविल हंट" शुरू करने का आदेश दिया।

SCROLL FOR NEXT