नई दिल्ली - 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में आज कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले हैं। इस बार के अवॉर्ड शो के होस्ट कॉनन ब्रायन ने अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि यह शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए उन्होंने स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और कई अन्य भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया। कॉनन की हिंदी कुछ ऐसी थी जिसे समझना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनका एक्सेंट कुछ अलग था। उन्हें यह सभी भाषाएं नहीं आती थी इसके बाद भी उन्होंने दूसरी भाषाओं का सम्मान करते हुए उस भाषा के दर्शकों से जो कनेक्शन बनाया वो काफी खास था।
क्या हुआ इवेंट में ?
इवेंट के दौरान सभी से बात करते हुए कॉनन ब्रायन ने अचानक हिंदी में बोलना शुरू कर दिया। उनकी हिंदी सुनकर वहां बैठे दर्शक हैरान रह गए। उन्होंने इंडिया से ऑस्कर देख रहे लोगों के लिए कहा कि 'नमस्कार! नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग।' इस बात से वह कहना चाहते थे कि भारत में अभी सुबह का वक्त है और लोग नाश्ते के साथ ऑस्कर के शो का मजा उठा रहे हैं।
उनके इस अंदाज की चर्चा हर तरफ हो रही है। इवेंट में बैठे लोगों ने वहां बैठकर कॉनन के लिए जमकर तालियां बजाईं। आपको बता दें कि ऑस्कर की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी होस्ट ने हिंदी भाषा का इस्तेमान किया हो। यह भारत में सबके लिए काफी खुशी की बात है।
ऑस्कर 2025 के विजेताओं की लिस्ट -
1.सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
2.बेस्ट कॉस्ट्यूम - पॉल टेजवेल (विकेड)
3.बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
4.बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - करेन कुलिन (द रियल पेन)
5.बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: कॉन्क्लेव
6.बेस्ट फिल्म एडिटिंग - एनोरा
7.बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - शिरीन सोहानी और होसैन मोलेमी (इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस)
8.बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीन बेकर (एनोरा)
9.बेस्ट हेयर और मेकअप - द सब्सटेंस