टॉप न्यूज़

West Bengal: न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा

कोलकाता: 31 जुलाई एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन में रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने या मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है। एनएफआर के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने संवाददाताओं को बताया कि खाली पेट्रोलियम वैगन, जो मालगाड़ी का हिस्सा था, रंगापानी साइडिंग की ओर जा रहा था, तभी सुबह 11:45 बजे वह पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेलवे यातायात में कोई व्यवधान नहीं आया है। डे ने कहा, रेलवे कर्मियों ने पटरी से उतरे वैगन को तुरंत हटाकर पटरी को साफ किया। यह स्थान उस स्थान से ज्यादा दूर नहीं है जहां 17 जून को एक मालगाड़ी की टक्कर से सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी।
SCROLL FOR NEXT