इन जिलों में अलर्ट
राज्य के अन्य हिस्सों में भी सूखी हवाएं चलेंगी। आपको बता दें कि जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में घना कोहरा रहेगा। दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है। अगले पांच दिनों तक उत्तर या दक्षिण बंगाल में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। रविवार को पुरुलिया में तापमान 9.1 डिग्री तक गिरा, जो कालीमपोंग (9 डिग्री) के लगभग समान था। दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, झारग्राम में 10.5 डिग्री, कालीयानी में 11.4 डिग्री, आसनसोल में 11.5 डिग्री, पानीगढ़ में 11.8 डिग्री, बहরমपुर में 11.4 डिग्री और श्रीनिकेतन में 11.6 डिग्री तापमान रहा।