कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शाम होते ही पूजा के बाजार में तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में यह बारिश आने वाले दो दिनों तक लगातार होने की संभावना जताई गई है। पूजा से पहले का यह आखिरी रविवार है, और इस समय बाजार में कुछ रौनक नजर आ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है।
कल होगी तेज बारिश
शुक्रवार को पूजा से पहले शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। शनिवार को भी बादल छाए रहे और शाम तक जोरो की बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते दिन और रात का तापमान काफी कम हो गया है, जिससे कुछ राहत मिली है। तापमान सामान्य से नीचे आ गया है, और मौसम कुछ हद तक आरामदायक हो सकता है, लेकिन बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।पूजा के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। हालांकि, निम्न दबाव के चलते पूजा से पहले कुछ बारिश हो सकती है, लेकिन पूजा के दौरान सिर्फ कुछ जगहों पर ही हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पूजा के दौरान हल्की बारिश की संभावना रहेगी। हवा में नमी होने की वजह से बारिश न होने पर भी उमस महसूस होगी। आपको बता दें कि कोलकाता समेत सभी जिलों में बारिश जारी रहेगी। बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।