टॉप न्यूज़

West Bengal Rain Alert: बुधवार से शुक्रवार तक तेज बारिश संभव

घर से बाहर जाने से पहले जान ले मौसम का हाल

कोलकाता, 25 मई — मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार (27 मई) के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तरवर्ती हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से बुधवार (28 मई) से शुक्रवार (30 मई) तक कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मंगलवार तक बेमौसम बारिश और हवाएं

शनिवार से मंगलवार तक छिटपुट बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान कभी-कभी मेघाच्छन्न रहेगा और कभी साफ़ दिखाई देगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना

आईएमडी कोलकाता के एक अधिकारी ने कहा, “दक्षिण बंगाल के जिलों में बुधवार से शुक्रवार तक 7 से 11 सेंटीमीटर (64.5mm से अधिक) बारिश हो सकती है, जो मौसम विज्ञान की भाषा में ‘भारी बारिश’ की श्रेणी में आती है।”

चक्रवातीय परिसंचरण और नमी की भूमिका

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा के उत्तर तटीय इलाके और उसके आसपास 3.1 किमी की ऊँचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवाओं के कारण अगले 4–5 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलती रहेंगी।

कोलकाता नगर निगम की तैयारी

बारिश के दौरान जलभराव से निपटने के लिए कोलकाता नगर निगम (KMC) ने तैयारी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अभियंता ने बताया, “हमने पूरे साल कैच पिट्स और मैनहोल से सिल्ट हटाने का काम किया है ताकि पानी की निकासी बाधित न हो। हाई पावर पंपों की कार्यक्षमता भी जांची गई है और कोई बड़ी तकनीकी खराबी नहीं पाई गई है।”

शनिवार का मौसम और तापमान

शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था। सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शहर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

SCROLL FOR NEXT