टॉप न्यूज़

West Bengal Cyclone: बंगाल की खाड़ी में फ‌िर बन रहा चक्रवात

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात पनप रहा है। शनिवार सुबह मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बंगाल में इस चक्रवात का कोई खतरा नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता रहा है, तस्वीरें बदल रही हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव गहरे दबाव के बाद चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। इसकी ताकत बढ़ गई है और इसने चक्रवात का रूप ले लिया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात 'फींगल' शनिवार दोपहर को टकराएगा। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि यह तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पास टकराएगा। उससे पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि चक्रवात के प्रभाव से बंगाल के तट पर हल्की बारिश होगी। इसी बीच कम दबाव और बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान अचानक बढ़ गया है। आने वाले 2 दिनों में महानगर का तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया है।

रिया सिंह

SCROLL FOR NEXT