टॉप न्यूज़

पश्चिम बंगाल AI और GCC के लिए तैयार

बंगाल बन रहा AI और GCC का केंद्र

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता, 16 जनवरी, 2026: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के डेटा सेंटर का दरवाज़ा इंडस्ट्री के लिए खोलने का ऐलान किया है। सरकार का उद्देश्य प्राइवेट कंपनियों को AI मॉडल बनाने और AI ट्रेनिंग के लिए अपने डेटा संसाधनों का उपयोग करने का अवसर देना है। सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सचिव, शुभंजन दास ने बताया कि सिलिगुड़ी में स्थित राज्य के डेटा सेंटर में अत्याधुनिक कंप्यूटेशनल क्षमता मौजूद है।

STPI डेटा सेंटर और निवेश की तैयारी

दास ने बताया कि इस साल के अंत तक STPI का कोलकाता डेटा सेंटर चालू हो जाएगा। राज्य में लगभग 250 एकड़ ज़मीन पर फैली "बंगाल की सिलिकॉन वैली" में 41 कंपनियों ने पहले ही निवेश के लिए ज़मीन ले ली है। इससे लगभग 7,500 लोगों को रोज़गार मिलने की संभावना है और 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। सचिव ने व्यवसाय में आसानी बढ़ाने और निवेशकों के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया।

पश्चिम बंगाल में डेटा सेंटर और टेक्नोलॉजी का विकास

दास ने बताया कि भारत में डेटा सेंटर की संख्या के मामले में भारत एशिया में तीसरे स्थान पर है, जबकि पश्चिम बंगाल के पास 11 प्राइवेट डेटा सेंटर हैं और यह छठे स्थान पर है। STPI ने पूरे देश में 24 सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप बनाए हैं, और अब तक 2,000 से अधिक स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है।

भारत-UK डिजिटल साझेदारी का अवसर

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के एक्टिंग डिप्टी हाई कमिश्नर भारत दवे ने बताया कि पश्चिम बंगाल की GCC पॉलिसी राज्य को अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी पावर के रूप में स्थापित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। UK भारत के साथ इनोवेशन, स्किल्स और डेटा प्रोटेक्शन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी करना चाहता है।

GCC डेस्टिनेशन के रूप में पश्चिम बंगाल

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सॉल्ट लेक के चेयरमैन सुशील मोहता ने कहा कि बंगाल मजबूत शैक्षणिक संस्थानों, गहरे टैलेंट बेस और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण GCCs के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बन रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि पश्चिम बंगाल को सिर्फ़ बैंगलोर और पुणे से मुकाबला करने की बजाय यूरोप में GCC के रूप में पेश करना चाहिए।

सुरक्षित और टिकाऊ टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम

मोहता ने आगे कहा कि सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ इकोसिस्टम ही लंबे समय तक चलने वाली ग्रोथ की नींव हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सॉल्ट लेक टेक्नोलॉजी कंपनियों, GCCs और स्टार्टअप्स के लिए विश्व स्तर पर जुड़े बिज़नेस इकोसिस्टम बनाने में अहम भूमिका निभाता है। पश्चिम बंगाल इस युवा और कुशल टैलेंट के साथ भविष्य में तकनीकी निवेश का प्रमुख केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है।

SCROLL FOR NEXT