टॉप न्यूज़

‘हमारे पास आपके लिए पांच सवाल हैं मोदीजी’

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि प्रधानमंत्री, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 30 दिन तक लगातार हिरासत में रखे जाने पर पद से हटाने के प्रावधान वाले विधेयक लाने में इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई। तृणमूल ने पश्चिम बंगाल के बकाये को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की आलोचना की और बांग्ला भाषी प्रवासियों व भाषा को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

महुआ ने पूछे सवाल : तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ‘चुनावी मौसम’ में एक ‘प्रवासी पक्षी’ की तरह राज्य में आ रहे हैं। मोइत्रा ने कहा, “अब जबकि चुनावी मौसम आ गया है आप (नरेन्द्र मोदी) बिहार जा रहे हैं और अब प्रवासी पक्षी की तरह बंगाल भी आ गए हैं लेकिन फिर भी हम आपका स्वागत करते हैं और हमारे पास आपके लिए पांच सवाल हैं, मोदीजी।”

पहला सवाल : यह है कि गंभीर आरोपों में 30 दिनों से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए विधेयक लाने की क्या जरूरत थी? मोइत्रा ने कहा, “आप (प्रधानमंत्री मोदी) संसद (मानसून सत्र) के अंतिम पूर्व दिन इतनी हड़बड़ी में एक संविधान संशोधन विधेयक लेकर आए। आपके पास इस विधेयक को लाने का नैतिक अधिकार क्या है, जब यह मूल रूप से विपक्ष शासित राज्यों की सरकारों को बिना किसी दोषसिद्धि और बिना किसी मुकदमे के सत्ता से बेदखल करने का माध्यम बन सकता है?” उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्ष में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 5,900 मामलों में से सिर्फ आठ में ही दोषसिद्धि हुई है। यानी ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 99.9 फीसदी मामले असल में झूठे होते हैं।” मोइत्रा ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की बात तो करते हैं लेकिन ‘पिछले कुछ साल में आपके साथ आए दूसरे दलों के 25 में से 23 नेताओं को एजेंसियों से राहत मिली है और आपकी ‘वॉशिंग मशीन’ की बदौलत उनके आपराधिक रिकॉर्ड साफ हो गए हैं। उन्होंने कहा, “आपके (भाजपा के) 240 सांसदों में से 94 पर आपराधिक आरोप हैं और आपके मंत्रिमंडल के 28 मंत्रियों पर मामले दर्ज हैं।”

दूसरा सवाल : मोइत्रा ने कहा कि दूसरा सवाल यह है कि अगर बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची इतनी ही दोषपूर्ण थी तो लोकसभा को भंग क्यों नहीं किया जा रहा और फिर से चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं।

तीसरा सवाल : तृणमूल सांसद ने कहा, “तीसरा सवाल यह है, क्या आप दिल्ली पुलिस के उस रुख का समर्थन करते हैं कि बांग्ला एक बांग्लादेशी भाषा है? आपके पास आज बंगाल की धरती पर अपने कार्यक्रम में खड़े होकर यह कहने का साहस क्यों नहीं है कि बांग्ला एक बांग्लादेशी भाषा है?”

चौथे सवाल : अपने चौथे सवाल में मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि ‘विकसित बांग्ला’ के बिना ‘विकसित भारत’ नहीं हो सकता और पूछा कि भाजपा शासित सभी राज्यों में बंगालियों को क्यों परेशान किया जा रहा है, उन्हें अलग-थलग क्यों किया जा रहा है, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और यहां तक कि उन्हें राज्यों से भी निकाला जा रहा है।

पांचवां सवाल : पांचवां और आखिरी सवाल, क्या आप जानते हैं कि केंद्र पर बंगाल राज्य का बकाया अब 1.83 लाख करोड़ रुपये है? मनरेगा, (प्रधानमंत्री) आवास योजना, (प्रधानमंत्री) ग्राम सड़क योजना को रोकने के बाद अब जल जीवन मिशन के फंड को भी रोक दिया गया है। हम आपका बंगाल में स्वागत करते हैं लेकिन हम इन पांच सवालों के जवाब भी चाहते हैं।”

SCROLL FOR NEXT