महेशतल्ला के सुकदेवपुर में एक घर के अंदर जलजमाव के कारण बाल्टी और बर्तन तैरता हुआ 
टॉप न्यूज़

महेशतल्ला में मुसीबत बना जल जमाव, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं वार्ड 13 के निवासी

प्रशासन से शीघ्र ड्रेनज सिस्टम ठीक करने की मांग

कोलकाता : राज्य सरकार लोगों को नागरिक परिसेवा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामान करना न पड़े। महानगर कोलकाता के पास महेशतल्ला नगर पालिका में इन दिनों काफी विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन सरकारपुल से आगे जाने पर वार्ड नंबर 13 के कई क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्हें अपने घरों में जलजमाव की मार झेलनी पड़ रही है। जल जमाव की बात करें तो वार्ड के सुकदेव पुर, विवेकानंद पार्क, बंकिम पल्ली, नस्कर पाड़ा, कंचन नगर, न्यू सुकांत पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। यहां के कई घर इस तरह से जलमग्न हैं कि लोगों को अपने घरों को छोड़ कर अन्य इलाके में पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई लोग दूसरे स्थान पर कुछ दिनों के लिए रहने के लिए चले गए हैं। इसके अलावा इलाके में पेयजल का टैब जमे हुए पानी के नीचे चला गया है जिससे लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। लोगों को दूसरे स्थान से पेजयल लाना पड़ रहा है। इसके अलावा इलाके में कई परिवार अपने घर में घुटनों तक जमे हुए पानी में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों के घरों में सांप-बिच्छू और अन्य कई तरह के कीड़े मकोड़े घूस रहे हैं।

जलजमाव के कारण बंद पड़े घर की तस्वीर

यह कहा स्थानीय लोगों ने

दिपंकर चंद्र दास ने कहा कि प्रशासन को इलाके की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करना चाहिए नहीं तो इलाके में महामारी फैल सकती है। इसके अलावा लोगों के घरों में जल जमाव की स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासी व दक्षिण 24 परगना 1 जिला युवा कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी गोपाल मंडल ने कहा कि इलाके में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की स्थिति बनी है। इसके अलावा सुलेखा सिंह, शीला रजक, पूजा रजक और बेबी बाग ने संयुक्त रूप से से कहा कि पालिका के उपेक्षित रवैये के कारण इस तरह की स्थिति बनी है। पालिका को अविलंब काम करना चाहिए।

महेशतल्ला के विधायक ने यह कहा

महेशतल्ला विधानसभा के विधायक व महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन दुलाल दास ने कहा कि इलाके में पेयजल की पाइपलाइन बिछाने के कारण वार्डों में सड़क की खुदाई की गयी है, इसलिए जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। मैं स्थिति से वाकिफ हूं। बारिश के बाद इलाके में ड्रेनेज का काम किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT