टॉप न्यूज़

गुलाम कश्मीर में झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, मस्जिदों से अलर्ट जारी

भारत पर जानबूझकर ज्यादा पानी छोड़ने का आरोप

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (गुलाम कश्मीर) में शनिवार दोपहर झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गयी। इसके बाद अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा।

सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने हट्टियन बाला इलाके में ‘वाटर इमरजेंसी’ की घोषणा की है। वहीं, मस्जिदों से भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। राजधानी मुजफ्फराबाद के डिप्टी कमिश्नर मुदस्सर फारूक ने स्थानीय निवासियों से झेलम नदी नजदीक के इलाकों से दूर रहने को कहा है। उन्होंने झेलम में ज्यादा पानी छोड़े जाने को भारत की ओर से जानबूझकर उठाया गया कदम बताया। डिप्टी कमिश्नर फारूक ने कहा कि भारत ने झेलम नदी में सामान्य से ज्यादा पानी छोड़ दिया है, जिस कारण बाढ़ आई है। अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है। फिर भी हमने लोगों को नदी वाले इलाके से दूर रहने और वहां जानवरों को भी नहीं ले जाने की अपील की है। वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक ने ज्यादा पानी छोड़े जाने को लेकर कहा कि इस मामले में उन्हें कोई पूर्व चेतावनी नहीं मिली थी।

SCROLL FOR NEXT