कोलकाताः पिछले दिनों भारतीय महिला क्रिकेट की सनसनी स्मृति मंधाना की धूमधाम से चल रहा शादी समारोह बीच में रुक गया। तब यह कहा गया कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से शादी को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया। लेकिन अगर सोशल मीडिया की मानें तो स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल की वजह से ही शादी को स्थगित करने के लिए स्मृति का परिवार बाध्य हुआ।
सोशल मीडिया में स्क्रीट शॉट वायरल
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया में स्क्रीट शॉट वायरल हुआ जिससे यह पता चल रहा है कि पलाश स्मृति से शादी करने के समारोहों के बीच किसी और के साथ भी टच में था। वह एक कोरियोग्राफर है और मजे की बात है कि स्मृति-पलाश की शादी के समारोहों में वह कोरियोग्राफी का काम भी कर रही थी। उसका नाम मैरी डी कोस्टा बताया जा रहा है। मैरी ने पलाश को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।
पलाश ने मैरी की रूप की प्रशंसा की
मीडिया की खबरों के मुताबिक मैरी ने ऐसे स्क्रीन शॉट शेयर किये जिसमें पलाश ने कुछ ऐसी बातें लिखी थीं जिससे वह स्मृति से अपने संबंधों को लेकर खुश नहीं था। स्क्रीन शॉट में यह दिख रहा है कि पलाश मैरी को बार-बार मिलने के लिए कह रहा है। वह उसकी सुंदरता की प्रशंसा भी कर रहा है। वह मैरी को स्वीमिंग के लिए आमंत्रित भी कर रहा है। यहां तक स्मृति के साथ अपने पीड़ादायक संबंधों का भी उसने जिक्र किया है।
स्मृति के परिवार ने शादी रोकी
इस स्क्रिन शॉट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां स्मृति और पलाश की शादी के स्थगित होने के लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, वहीं अभी तक न तो स्मृति और न ही पलाश की तरफ से कोई बयान आया है। समझा जा रहा है कि स्मृति को पलाश के इस रिश्ते के संबंध में शादी की रस्मों के दौरान पता चल गया था। घर में यह बात जाहिर होने के बाद ही उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ही यह खबर आयी कि शादी को स्थगित कर दिया गया है। 29 साल की स्मृति और 30 साल के पलाश की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होना तय था।
मैरी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट होल्ड में रखा
स्मृति और पलाश की शादी के लिए हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हो गयी थीं। बताया जा रहा है कि शादी के दिन से चार दिन पहले पलाश को एक महिला को चुंबन लेते हुए देखा गया था। इससे स्मृति के परिवार में गुस्सा था। बहरहाल मैरी डी कोस्टा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया है। लेकिन उसके स्क्रीन शॉट पोस्ट करने के बाद से यह वायलर हो गया है। हालांकि इसकी सच्चाई की पुष्टि किसी भी तरह से नहीं की गई है। फिर भी कुल मिलाकर अब दिख रहा है कि स्मृति और पलाश की शादी पर अब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।