टॉप न्यूज़

ब्रिटेन के इशारे पर हुआ था 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' ?

ब्रिटेन की संसद में उठी भूमिका की जांच करने की मांग

लंदन : ब्रिटेन के सिख सांसद वारिंदर ज्युस और जस अठवाल ने ब्रिटेन की संसद में एक बार फिर मांग की कि जून 1984 में भारत में हुए ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ में तब की, मार्गरेट थैचर के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी नीत सरकार की संलिप्तता की स्वतंत्र जांच की जाए। दोनों नेताओं ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ (निचले सदन) की नेता लूसी पॉवेल के समक्ष सदन के सत्र के दौरान इस मामले को उठाया। पॉवेल ने आश्वासन देते हुए कहा था कि जो कुछ हुआ, उसकी तह तक जाने की जरूरत है। ज्युस ने कहा कि 2014 में सामने आए दस्तावेजों से पता चला कि थैचर सरकार ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के लिए सलाह देकर अपने भारतीय समकक्ष की मदद की थी।

SCROLL FOR NEXT