टॉप न्यूज़

गाय तस्करी करने वालों को खुलेआम गोली मारने की चेतावनी , जानिए क्या है मामला

गाय तस्करी पर सख्त कदम

नई दिल्ली - आय दिन देश के ज्यादातर राज्यों में गाय तस्करी का मामला देखने को मिलता है। इसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाई भी करता है। इसके बाद भी तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। अब कर्नाटक सरकार इसको लेकर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। 

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मंकल वैद्य ने चेतावनी दी है कि गतिविधियों में शामिल लोगों को खुलेआम गोली मार दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि वह जिले में ऐसी गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन गायों की रक्षा और उन्हें पालने वालों के लिए सभी आवश्यक कदम उठायगा। मंत्री ने यह बयान तब दिया जब जिले में एक गर्भवती गाय की हत्या की घटना सामने आई।

मंत्री मंकल वैद्य ने कहा कि......

'गाय चोरी कई सालों से हो रही है। मैंने एसपी से कहा है कि यह बंद होना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए। हम गायों की पूजा करते हैं। हम इस जानवर को प्यार से पालते हैं। हम इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं।'

मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इसके पीछे जो लोग हैं उनके खिलाफ निर्दयी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने कहा कि अगर ऐसी चीजें जारी रही तो मैं सुनिश्चित करूंगा की आरोपियों को सड़क पर गोली मार दी जाए।

SCROLL FOR NEXT