फाइल फोटो  
टॉप न्यूज़

बांग्लादेश में फिर हिंसा, पेट्रापोल सीमा पर BSF की​ नजरदारी बढ़ी !

उसपार भारत विरोधी नारे लगाये जाने का है आरोप, व्यापार के प्रभावित होने की आशंका

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव : पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर अशांति और हिंसा की आग में झुलस रहा है। छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। इस हिंसा की आंच अब भारत-बांग्लादेश सीमा तक पहुंच गई है, जिसके कारण सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। खबरों के मुताबिक, उग्र प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई प्रथम श्रेणी के समाचार माध्यमों के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि भारतीय दूतावास को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई है। शुक्रवार को बांग्लादेश के बेनापोल बंदरगाह पर प्रदर्शनकारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'भारत की साजिश' का आरोप लगाते हुए भारत विरोधी नारेबाजी की, जिससे सीमावर्ती इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया। बेनापोल में हुए प्रदर्शनों के तुरंत बाद, उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल सीमा पर BSF की सक्रियता काफी बढ़ गई है। BSF जवानों ने पेट्रापोल गेट को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया है और गश्त बढ़ा दी है। सीमा सुरक्षा बल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बांग्लादेश की अशांति का प्रभाव किसी भी तरह से भारतीय क्षेत्र में न पड़े।

आयात-निर्यात को लेकर व्यवसायियों की बढ़ी चिंता

दूसरी ओर पेट्रापोल मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव दीपक घोष ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'पिछले 17-18 महीनों से व्यापार की स्थिति पहले से ही खराब है। यदि इस तरह की अशांति जारी रही, तो सीमा पार व्यापार पूरी तरह ठप हो जाएगा, जिससे हजारों व्यापारियों और श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।' व्यवसायियों का कहना है कि यहां लगातार ही ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं जिससे मुनाफा तो दूर काम चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

SCROLL FOR NEXT