टॉप न्यूज़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, पीएम मोदी पहुंचे अस्पताल

पीएम मोदी ने की मुलाकात

नई दिल्ली - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रविवार सुबह सीने में दर्द और असहज महसूस होने की शिकायत पर दिल्ली के एम्स अस्पताल के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

पीएम मोदी पहुंचे एम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपराष्ट्रपति का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "एम्स जाकर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"

फिलहाल क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं उपराष्ट्रपति

सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति की स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को सुबह करीब 2 बजे एम्स ले जाया गया, जहां फिलहाल उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जेपी नड्डा भी अस्पताल पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में किया जा रहा है। उनके एम्स में भर्ती होने के बाद केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

SCROLL FOR NEXT