नई दिल्ली - यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम लिखित परीक्षा और उसके बाद आयोजित इंटरव्यू के आधार पर जारी किया गया है। इंटरव्यू चरण जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिन्हें अब IAS, IFS, IPS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्त किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करते हुए टॉप किया है।