टॉप न्यूज़

UPI से भारत ने रचा इतिहास, 27.28 लाख करोड़ रुपये का हुआ लेनदेन

यूपीआई ने अक्टूबर में तोड़ा सभी रिकॉर्ड, 27.28 लाख करोड़ का लेनदेन

कोलकाता: अक्टूबर का महीना न केवल त्योहार के लिए खास रहा बल्कि इसने एकीकृत भुगतान प्रणाली (UPI) में नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। अक्टूबर में कुल 20.7 अरब यूपीआई लेनदेन हुए जिनका मूल्य 27.28 लाख करोड़ रुपये रहा। यूपीआई का संचालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मूल्य के आधार पर यह अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

पिछले रिकॉर्ड से कहीं आगे

इससे पहले मई, 2025 में 25.14 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ था, जबकि मात्रा के लिहाज से पिछला उच्च स्तर जुलाई में 19.47 अरब रहा था। एनपीसीआई के अनुसार, अक्टूबर 2024 की तुलना में इस साल अक्टूबर में यूपीआई लेनदेन का मूल्य 16 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं मासिक आधार पर यह वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही, क्योंकि सितंबर में लेनदेन मूल्य 24.90 लाख करोड़ रुपये और मात्रा 19.63 अरब रही थी।

त्योहार का रहा बड़ा असर

दशहरा और दिवाली के इस त्योहारी माह में यूपीआई से प्रतिदिन औसतन 66.8 करोड़ लेनदेन हुए जिनका औसत दैनिक मूल्य 87,993 करोड़ रुपये रहा। स्पाइस मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप मोदी ने कहा कि त्योहारी मौसम जैसे व्यस्त बिक्री समय में यूपीआई लेनदेन का लगातार बढ़ना भारत की डिजिटल अवसंरचना की मजबूती और वास्तविक समय में भुगतान संपन्न करने की उसकी क्षमता को दर्शाता है।

यह भी बताता है कि डिजिटल भुगतान का व्यवहारगत परिवर्तन अब शहरों से लेकर भारत के गांवों तक मजबूती से स्थापित हो चुका है। फिलहाल देश में होने वाले कुल डिजिटल लेनदेन में यूपीआई की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत है। वहीं वैश्विक स्तर पर वास्तविक समय में होने वाले डिजिटल भुगतान में यूपीआई का हिस्सा करीब 50 प्रतिशत है।

इन देशों में संचालित है UPI

यूपीआई इस समय सात देशों- संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में संचालित है। फ्रांस में इसकी शुरुआत यूरोप में UPI के पहले कदम के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT