केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार बीएसएफ जवान को मिठाई खिलाते हुए  
टॉप न्यूज़

केंद्रीय मंत्री सुकांत बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से मिलें

हुगली : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार रिसड़ा निवासी 24 वीं बटालियन बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के घर पहुंचे और उन्होंने पूर्णम को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया एवं परिवार से मुलाकात की। गौरतलब है कि पूर्णम गत 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पाकिस्तान की सीमा में किसी कारणवश प्रवेश कर गए थे और पाक रेंजरों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। कई बार फ्लैग मीटिंग के बाद उनकी वतन वापसी हुई। मंत्री सुकांत ने कहा, पूर्णम के पाकिस्तान में बंदी रहने के बाद मैं और वे और विपक्ष के नेता दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी। मैंने उनकी पत्नी को आश्वस्त किया था कि जो करना होगा करेंगे, हम उन्हें वापस लाएंगे। गृह मंत्रालय ने बहुत अच्छा काम किया। पूर्णम घर लौट आया। अब वह फिर से भारत माता की सेवा करे यही कामना है। यह केवल देश के प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता है। पहले भी अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान से छुड़ाया गया था, अब पूर्णम को भी लाया गया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, 140 करोड़ भारतीयों की सफलता है। पूर्णम ने भी केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमें डर नहीं लगता था। उनका आभारी हूं। उन्हीं की वजह से आज मैं वापस आ सका हूँ। वहीं दूसरी ओर मंत्री सुकांत कोन्नगर के कन्हाईपुर पहुंचे और दुष्कर्म और हत्या की शिकार किशोरी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता की मां से बात की और परिवार को हर संभव कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद चिंताजनक विषय है। एक के बाद एक घटनाएं घट रही हैं। प्रशासन को और अधिक सक्रिय होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जब मैं अपनी खुद की बेटी की बात सोचता हूं, तभी इस पीड़ा को पूरी तरह महसूस कर पाता हूं। उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर अदालत में किशोरी के पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता और तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने पैरवी की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत ने कहा, “यह अच्छी बात है, वह कानून के व्यक्ति हैं और अपना काम कर रहे हैं। देखा जाए कि वह कल्याण कर रहे हैं कि और कुछ। लेकिन सवाल यह है कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? नारी सुरक्षा जरूरी है। देश में पहली बार नेशनल डिफेंस अकादमी पास कर महिला ऑफिसर बनी है। देश में हम प्रत्येक मां दुर्गा के रूप में वर्ष नारी शक्ति की पूजा करते हैं, यह भारतीय संस्कृति का अंग है।


SCROLL FOR NEXT