कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सामाजिक योजनाओं को लेकर यूनिसेफ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की है। मंगलवार को यूनिसेफ के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नवान्न में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चल रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 'कन्याश्री', 'लक्ष्मी भंडार', 'रूपश्री', 'माध्यमिक छात्रवृत्ति (मेधाश्री)', 'स्वास्थ्य साथी' और 'सबूज साथी' जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। इस पर यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्री ने कहा कि वे इन योजनाओं से भलीभांति परिचित हैं और अब देश के कई अन्य राज्य भी ममता सरकार के इन मॉडलों को अपना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यूनिसेफ ने राज्य सरकार की अधिकांश योजनाओं को वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली बताया और कहा कि बंगाल का सामाजिक मॉडल अब अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ प्रतिनिधियों को बंगाल के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने और आगामी दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।