सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : बैंडेल स्थित बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय का यूनिसेफ के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्याश्री परियोजना जो छात्राओं को सशक्त बना रही है और उनके जीवन की ज्योति चमक दे रही है। यह योजना नारी आत्मरक्षा केंद्रित है। यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल में शामिल डाॅ. अंकिता श्रीवास्तव, डाॅ. अरुण कुमार यादव और डाॅ. रवि रंजन ने दस्तावेज को देखने के बाद स्कूल की सराहना की। इस योजना को जमीनी स्तर पर योजना को लागू करने के तरीकों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने संतोष व्यक्त किया। प्रतिनिधियों को कक्षा 12 की छात्रा साइना खातून और कक्षा 10 की लक्ष्मी मिश्रा ने अपने आत्मविश्वास प्रवीणता और आत्मरक्षा कौशल का परिचय सुगमता से दिया। प्रधानाध्यापक विजय कुमार प्रसाद और नोडल शिक्षक संतोष चौधरी के साथ यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने इस विषय पर चर्चा की। कई लाभार्थियों ने योजना को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वित्तीय और शैक्षिक समर्थन ने उनके जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। प्रतिनिधियों ने पहल का समर्थन करने में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर भागीदारी को प्रोत्साहित किया कि हर लड़की को पनपने का अवसर मिले। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तीकरण, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा को मजबूत करना है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रणव कुमार मंडल और एएनओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह की कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।