नई दिल्ली - इस वक्त आईपीएल और बीसीसीआई की स्थिति कुछ ऐसी हो गई है, जिसे समझ पाना मुश्किल हो गया है। जिस खिलाड़ी ने पूरी आईपीएल सीज़न से सिर्फ इसलिए दूरी बना ली क्योंकि वह चोटिल था, अब वही खिलाड़ी अचानक भारतीय टीम के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल खत्म हुए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है और अगली सीरीज में भी खास अंतर नहीं है। यहां बात हो रही है रुतुराज गायकवाड की, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान हैं। आईपीएल के दौरान बताया गया था कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत की ए टीम में शामिल कर लिया है।
चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे रुतुराज गायकवाड
आईपीएल 2025 की शुरुआत में रुतुराज गायकवाड चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे थे। उन्होंने शुरुआती मैचों में न सिर्फ कप्तानी की, बल्कि खेला भी। लेकिन 10 अप्रैल के बाद अचानक यह खबर सामने आई कि रुतुराज चोटिल हो गए हैं और अब टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी संभालेंगे। सबसे अहम बात यह रही कि रुतुराज पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने आईपीएल 2025 में आखिरी बार 8 अप्रैल को मैच खेला था, जिसमें वे सिर्फ एक रन ही बना पाए थे।
भारत की ए टीम में चुने गए हैं रुतुराज गायकवाड
अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें रुतुराज गायकवाड को शामिल किया गया है। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में वैसा नहीं रहा, जैसी उम्मीद थी। जब रुतुराज चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए और एमएस धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली, तब तक चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई थी। हालांकि धोनी की वापसी के बावजूद टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा और कुछ और मैच हारने के बाद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
25 मई को सीएसके का आखिरी मुकाबला, 30 मई को भारत की ए टीम उतरेगी मैदान में
दिलचस्प बात यह है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपना आखिरी आईपीएल मैच इस सीजन में 25 मई को खेलेगी, और उस मुकाबले के लिए रुतुराज गायकवाड फिट नहीं माने गए हैं। लेकिन सिर्फ पांच दिन बाद, 30 मई को जब भारत की ए टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो रुतुराज उस मैच के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। यानी पांच दिनों के भीतर ही वे खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। भले ही यह भारत के लिए अच्छी खबर हो, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से बाहर करने का फैसला कुछ जल्दी में तो नहीं लिया गया था। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या गायकवाड 20 मई को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से मैदान में उतरते दिखाई देंगे।
इंडिया ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।