सन्मार्ग संवाददाता
मिरिक : यंग बॉयज मर्मा द्वारा आयोजित अंडर-18 फुटबॉल टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच मंगलवार को संपन्न हुए। पहला मैच यूएफसी बुंगकुलुंग और माने डाडा नागरी के बीच हुआ। हालांकि इस दौरान पहले हाफ में शानदार खेल दिखाने वाले माने डांडा नागरी ने शून्य के मुकाबले दो गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में यूएफसी बुंगकुलुंग ने एक गोल करके खेल को और भी रोमांचक बना दिया। हालांकि माने डांडा नागरी ने दूसरे हाफ के अंत में एक और गोल करके बुंगकुलुंग एफसी को हरा दिया और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इस प्रकार गोपाल धारा और छब्बीसे नेपाल के बीच दूसरा मैच हुआ जिसमें गोपालधारा ने पहले हाफ में एक गोल की बढ़त बना ली, जबकि छब्बीसे नेपाल ने भी एक गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। इस प्रकार दूसरे हाफ में दोनों टीमों द्वारा एक-एक गोल किए जाने के बाद खेल बराबरी पर समाप्त हुआ। अंत में गोपालधारा ने 3 के मुकाबले 4 गोल करके ट्राई ब्रेकर जीत लिया। अब गोपालधारा का मुकाबला 11 मई को फाइनल मुकाबले में माने डांडा नागरी से होगा।