देवरिया/कौशांबी/रायबरेली / पटना/रांची/जयपुर : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। बिहार की राजधानी पटना में छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के प्रस्तावित नए विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी ऐलान किया। इसको लेकर बुधवार को सैकड़ों छात्रों ने शहर के प्रमुख यातायात चौराहे दिनकर गोलंबर पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल बिहार स्टूडेंट्स यूनियन और सवर्ण एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर सामग्री जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
झारखंड में भी विरोध-प्रदर्शन
झारखंड में भी UGC की गाइडलाइन को लेकर सवर्ण समाज के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। जबकि राजनीतिक दल इसको लेकर कुछ कहने से कतरा रहे हैं। झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि बिना प्रावधान को पढ़े बयान देना जल्दबाजी होगी। वहीं प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने यूजीसी के नए प्रावधान पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
राजस्थान में विधानसभा घेरने की चेतावनी
UGC की गाइडलाइन को लेकर आंदोलन का असर बुधवार को भी दिखाई दे सकता है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र संगठन सड़कों पर उतरे हैं। राजस्थान में करणी सेना, राष्ट्रीय हिंदू महासभा सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में करणी सेना समेत कई संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। करणी सेना ने तो विधानसभा घेराव की भी चेतावनी डे डाली है।
सवर्ण सांसदों को भेजी चूड़ियां
UGC के गाइडलाइन को लेकर विरोध तेज हो गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह और गौरक्षा दल के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने सवर्ण सांसदों को चूड़ियां भेजी है। कानपुर बांदा में करणी सेना के युवाओं ने कपड़े फाड़कर प्रदर्शन किया है। एक नेता ने खून से लेटर लिखकर पीएम मोदी को भेजा है। उप्र के देवरिया और कौशांबी में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुआ, वहीं रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वहीं, देवरिया में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कचहरी के पास रोड पर एकत्रित हुए और धरना दिया।