हावड़ा : उत्तर हावड़ा के बेलगछिया इलाके में पाइपलाइन फटने की घटना को लेकर शहरी विकास एवं नगर पालिका विभाग ने रिपोर्ट तलब की है। इस घटना के कारण रमजान के दौरान हावड़ा के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने प्रभावित इलाकों में पानी के टैंकर भेजे थे। शुक्रवार को भी 15 अतिरिक्त वॉटर टैंकर प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं। मंत्री हकीम ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक केएमसी की ओर से प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से जारी रहेगी। उन्होंने हावड़ा नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटर को अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने की हिदायत दी और कहा कि इस समय प्राथमिकता लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि हावड़ा नगर निगम को अपनी आधारभूत संरचना को और मजबूत करने की दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।