टॉप न्यूज़

टीएसजी फाउंडेशन का स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम

दूरदराज द्वीपों से आने वाले मरीजों को मिलेगा सहारा

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : टीएसजी चैरिटेबल फाउंडेशन ने अटलांटा प्वाइंट, पोर्ट ब्लेयर में जी.बी. पंत अस्पताल के समीप मेडिकल स्टे फैसिलिटी यानी धर्मशाला परियोजना की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य अंडमान-निकोबार के दूरदराज़ द्वीपों से उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित और सस्ता आवास उपलब्ध कराना है। डिगलीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस परियोजना का औपचारिक शुभारंभ टीएसजी चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन टीएसजी भास्कर और रेखा भास्कर ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शुभचिंतक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों के प्रति लोगों की सराहना स्पष्ट रूप से देखी गई। यह गेस्ट हाउस विशेष रूप से उत्तर एवं मध्य अंडमान, निकोबार समूह, स्वराज द्वीप, शहीद द्वीप, लिटिल अंडमान और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए तैयार किया गया है। चिकित्सा आपात स्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित और किफायती आवास की सुविधा प्रदान करना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। भवन में 12 सुसज्जित कमरे, संलग्न स्नानागार और स्वयं भोजन पकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के नज़दीक रहने की सुविधा मिलेगी और उपचार के दौरान उनकी कठिनाइयाँ कम होंगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने टीएसजी फाउंडेशन और टीएसजी भास्कर के मानवीय प्रयासों की सराहना की। इस परियोजना से स्थानीय समुदाय में भी सकारात्मक संदेश गया है कि सामाजिक संगठन दूरदराज़ क्षेत्रों के नागरिकों के लिए किस तरह के योगदान दे सकते हैं। यह गेस्ट हाउस न केवल स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक सेवा और मानवीय पहल का प्रतीक भी है। टीएसजी चैरिटेबल फाउंडेशन की यह पहल अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में इस तरह की परियोजनाओं से दूरदराज़ द्वीपों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सहारा मिलेगा। डिगलीपुर के लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए टीएसजी भास्कर और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना के माध्यम से टीएसजी फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और सुरक्षित बनाना सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। यह गेस्ट हाउस दूरदराज़ द्वीपों के मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक आश्रय, सहारा और राहत का केंद्र साबित होगा।

मुख्य विशेषताएं:

  • 12 सुसज्जित कमरे और संलग्न स्नानागार

  • स्वयं भोजन पकाने की सुविधा

  • दूरदराज़ द्वीपों के मरीजों के लिए सस्ता और सुरक्षित आवास

  • स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत

इस परियोजना के जरिए टीएसजी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरदराज़ द्वीपों के नागरिकों के लिए एक मजबूत और स्थायी समर्थन स्थापित किया है।

SCROLL FOR NEXT