टॉप न्यूज़

डेयरी फार्म अग्निकांड स्थल पहुंचे टीएसजी भास्कर, पीड़ित परिवारों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रचार समिति के अध्यक्ष टीएसजी भास्कर ने बीती रात डेयरी फार्म में हुई भीषण अग्निकांड की घटना स्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए मौके पर मौजूद रहकर हालात का जायज़ा लिया। अग्निकांड में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों ने भास्कर से उनका पार्थिव शरीर कोलकाता भेजने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम आज ही पूरा करवा कर कल तक शव को कोलकाता भेजने की व्यवस्था की जाएगी। भास्कर ने दक्षिण अंडमान के उपायुक्त को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।


SCROLL FOR NEXT