टॉप न्यूज़

बर्फीली हवाएं चलने के कारण खुले में नहीं होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड कल यानि सोमवार को अमेरिकी कैपिटल रोटुंडा में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समाराेह पहले खुली जगह में होना था लेकिन प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने के कारण अब अमेरिकी कैपिटल के अंदर किया जाना तय हुआ है। बीते 40 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह संसद भवन के भीतर किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को जबकि ट्रम्प के शपथ ग्रहण करेंगे उस दौरान वहां का तापमान कम से कम माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

शपथ के दौरान मां द्वारा दी गयी बाइबल का इस्तेमाल करेंगे ट्रंप : डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान अपनी मां द्वारा दी गई बाइबल और लिंकन बाइबल का इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें बाइबल दी थी जिसके कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम लिखा है। समिति ने बताया कि इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

शप‌थ ग्रहण समारोह में कैपिटल हिंसा में शामिल लोग भी आएंगे: बताया गया कि न्यायालय ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 2021 कैपिटल हिंसा में शामिल 11 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। जबकि सात अन्य के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन ट्रंप 'यूएस कैपिटल' के हमलावरों को माफी देने की घोषणा कर सकते हैं।

मौजूद रहेंगे ये मेहमान : डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के मेहमानों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और जापानी विदेश मंत्री टाकेसी इवाया शामिल होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। उद्योगपति एलॉन मस्क, जेफ बेजोस, सैम ऑल्टमैन और मार्क जुकरबर्ग के भी शामिल होने की उम्मीद है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के मौजूद होने की उम्मीद की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT