अस्पताल में भर्ती घायल यात्री, परिजनों में अफरा तफरी 
टॉप न्यूज़

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 19 की मौत, 22 घायल

बजरी से लदा ट्रक सामने से आ रही बस से टकराया

बस में ड्राइवर के पीछे की सीटों पर बैठे ज्यादातर यात्रियों की मौत

कंडक्टर के पीछे वाली सीटों पर बैठे लोग बच गये

हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर होने से 13 महिलाओं एवं एक बच्ची सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य लोग घायल हो गये।

टक्कर के बाद मलबे में तब्दील हो गयी बस

दोनों ड्राइवरों की मौत

पुलिस ने बताया कि ट्रक हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर चेवेल्ला के पास तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) की बस से टकरा गया जिसके बाद बजरी बस पर गिर गयी। साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी। बस पर बजरी गिरने से कई यात्री वाहन के अंदर फंस गये और अधिकारियों ने मशीनों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान चलाया।

ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया

बस चालक के पीछे की सीटों पर बैठे अधिकतर यात्रियों की मौत

इस हादसे भीषण हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक ने बताया कि बस चालक के पीछे की सीटों पर बैठे अधिकतर यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि कंडक्टर के पीछे वाली सीटों पर बैठे लोग बच गये। तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने चेवेल्ला स्थित उस सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां दुर्घटना के पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

राहत और मुआवजे का ऐलान

प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देगी। उन्होंने बताया कि TGSRTC की ओर से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जायेगी। बस कंडक्टर के अनुसार दुर्घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे। बस तांडूर से हैदराबाद जा रही थी। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।

VP, PM ने जताया शोक

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

SCROLL FOR NEXT