सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़: दमदम सांगठनिक जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को टीटागढ़ स्थित जिला पार्टी मुख्यालय में विजया सम्मेलन (Vijaya Sammilani) का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदी भाषी समुदाय के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया।
छठ लोकगीतों से समां बांधा
इस विजया सम्मेलन उत्सव का माहौल उस समय और अधिक आनंदमय हो गया जब युवा नेता सुरभि वाजपेयी ने आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' पर आधारित मधुर लोकगीत गाकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उनके गायन ने उत्सव में एक सांस्कृतिक और धार्मिक रंग भर दिया।
दीदी के निर्देश पर पूरे बंगाल में आयोजन
इस अवसर पर अपने संबोधन में, दमदम सांगठनिक जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ('दीदी') के स्पष्ट निर्देश पर, तृणमूल कांग्रेस पूरे बंगाल राज्य के ब्लॉक, टाउन, वार्ड, और गली-मोहल्लों तक में विजया सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य त्यौहारों के माध्यम से आपसी मेलजोल और भाईचारे को मजबूत करना है।
छठव्रतियों की सेवा के लिए प्रकोष्ठ तत्पर
सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने इस बात पर विशेष ज़ोर दिया कि राज्य सरकार और नगर पालिका द्वारा छठ व्रत के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही, हिंदी प्रकोष्ठ के सभी 'सैनिक' भी 24 घंटे छठव्रतियों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि हर वर्ष की तरह, इस बार भी हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जाएंगी ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपना व्रत संपन्न कर सकें। यह घोषणा हिंदी भाषी समुदाय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
इस विजया सम्मेलन उत्सव में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें टीटागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष कमलेश साव, उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष तापस भकत, अमित साव, प्रीतम शर्मा, रमेश साव, विकास सिंह, जितेंद्र साहा, सर्वेश चौधरी, धीरज साव, राम प्रकाश चौधरी, अभिजीत ओझा, नीरू पासवान, बबलू साव, मनोज साव, आकाश साहा और मोहन साव शामिल थे। इन सभी नेताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल और प्रभावशाली बनाया।