हुगली : चुंचुड़ा-मोगरा पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष देवब्रत विश्वास के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। हजारों की संख्या देश भक्त मौजूद थे। भारतीय सेना की जय, भारत माता की जय नारों से पूरा बांसबेड़िया इलाका गूंज उठा। देवब्रत ने कहा कि पहलगाम की कायराना हरकतों के खिलाफ भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के क्षेत्र में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और कई खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इस ऑपरेशन की सफलता के समर्थन में बांसबेड़िया मिल बाजार से लेकर खमरपाड़ा मोड़ तक रैली निकाली गयी। रैली में उपस्थित भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा, भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों को और उनके सहयोगियों को ढूंढ कर मार रही है। हम लोग भी देश के अंदर छिपे गद्दारों को ढूंढ कर निकलेंगे और मारेंगे। सबसे पहले राष्ट्रीय प्रेम, उसके बाद धर्म। इस रैली में महिलाएं भी शामिल थीं। यात्रा शुरू होने से पहले पूर्व प्रधाममंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।