एसएमवीटी बेंगलुरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 कोच निरगुंडी में पटरी से उतर गये 30031-pti03_30_2025_000205b
टॉप न्यूज़

कटक में कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 1 की मौत, 7 घायल

निरगुंडी के पास ट्रेन के 11 कोच पटरी से उतरे, तीन ट्रेनें डायवर्ट की गयीं

भुवनेश्वर : ओडिशा के कटक जिले में रविवार को 12551 एसएमवीटी बेंगलुरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये। हादसे की वजह से तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया। इन ट्रेनों में धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल हैं। पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कटक में रविवार को बेंगलुरू से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन जा रही एसएमवीटी बेंगलुरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 कोच पूर्वाह्न 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गये।

घटनास्थल पर हेल्थ कैंप में किया गया घायलों का इलाज

डीएम ने की मौत की हताहतों की पुष्टि

कटक के जिलाधिकारी (डीएम) दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे दत्तात्रेय शिंदे ने मौत की पुष्टि की है। घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज (एससीबीएमसीएच) रेफर किया गया है। एससीबीएमसीएच के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र रे ने कहा हादसे में एक यात्री की मौत हुई है। सात घायलों में तीन पुरुष और चार महिलाएं हैं और उनकी हालत स्थिर है। भीषण गर्मी के कारण दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बीमार भी पड़ गये। घटनास्थल पर ही हेल्थ कैंप में उनका इलाज किया गया।

घायलों कजे इलाज के लिए ले जाते राहतकर्मी

बचाव अभियान पूरा

फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन शाम 5:05 बजे घटनास्थल से रवाना हो गयी है। ओडिशा अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी (जिन्होंने दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेलवे की सहायता की) ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। ओडिशा फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। बेंगलुरू-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेंगलुरू से सुबह 8:58 बजे चलती है। यह तीसरे दिन दोपहर 1:45 बजे गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंचती है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जतायी चिंता

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटे हैं। सहायता के लिए हेल्पलाइन सक्रिय कर दी गयी हैं। हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि दुर्घटना में उनके राज्य के दो लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। बिश्व सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम मुख्यमंत्री कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।

SCROLL FOR NEXT