टॉप न्यूज़

आज रामनवमी पर जिले में चौकस रहेगा प्रशासन

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शनिवार को सिंगुर थाना अंतर्गत बोरा बिट हाउस के तेलिया मोड़ इलाके सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इसे लेकर एसपी ने सिंगुर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां और बोरा बिट हाउस इंचार्ज उत्तम कुमार साहा को विषेश सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, शोभायात्रा की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। ऐसे में जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और हुगली ग्रामीण पुलिस के पुलिस अधिकारी पूरी तरह से चौकस हैं। डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र बालागढ़, पांडुआ और मगरा में गश्त लगाते दिखे। इस दौरान सीआई सौमेन विश्वास, मगरा थाना प्रभारी दीपंकर सरकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT