टॉप न्यूज़

तृणमूल कांग्रेस का आज 28वां स्थापना दिवस

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस आज अपना 28वां स्थापना दिवस मनायेगी। हर साल पहली जनवरी को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी नेताओं द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह अवसर पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उसके राजनीतिक सफर, उपलब्धियों और जनता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हर साल की तरह इस साल भी आज 1 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो पार्टी की गतिविधियों और सामाजिक सेवा के प्रयासों को सामने लाएंगे। पार्टी कार्यालयों में दलीय झंडाेत्तोलन किया जायेगा। इसके साथ ही कई सभाएं तथा नुक्कड़ सभाएं की जायेंगी। जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण से लेकर अन्य सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम राज्यभर में पार्टी नेताओं द्वारा प्रस्तावित हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल ही राज्य में विधानसभा का चुनाव है। तृणमूल ने काफी पहले से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज पार्टी के स्थापना दिवस से पार्टी सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी क्या संदेश देेते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

स्थापना दिवस : पार्टी नेताओं का मानना है कि स्थापना दिवस केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि यह पार्टी के मूल्य, दिशा और भविष्य की योजनाओं पर विचार करने का दिन भी है। इस अवसर पर पुराने और नये नेताओं के बीच संवाद स्थापित करने के साथ ही पार्टी के भीतर एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा दिया जाता है।

SCROLL FOR NEXT