Assam Panchayat Poll 
टॉप न्यूज़

असम पंचायत चुनाव में टीएमसी का जलवा, अभिषेक ने की सराहना

टीएमसी ने 5 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की

कोलकाता: टीएमसी ने पहली बार असम पंचायत चुनाव में 5 सीटें जीतकर धमाल मचा दिया। ये पाँच सीटें हैं अचलपारा, बंदिया, दामपुर, गोबिंदपुर-अल्गापुर और बिनोदिनी। हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी असम में पंचायत चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि कई जिला परिषद सीटों और आंचलिक पंचायत सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी अधिकतम जिला परिषद और आंचलिक पंचायत सीटों पर आगे चल रहे हैं। असम में पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए थे - पहला चरण 2 मई को और दूसरा चरण 7 मई को राज्य के 27 जिलों में हुआ था। लेकिन असम पंचायत चुनाव में पहली बार उतरी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पहले ही पाँच सीटें जीत चुकी है।

अभिषेक ने कहा, यह तो बस शुरुआत है

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने पोस्ट में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है। सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए अभिषेक ने कहा, मैं हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में उनके समर्पित और समन्वित प्रयासों के लिए असम प्रदेश तृणमूल कांग्रेस इकाई की ईमानदारी से सराहना करता हूं। यह उनकी प्रतिबद्धता और सामूहिक दृढ़ता का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा, असम में तृणमूल कांग्रेस लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। मैं अचलपारा, बंदिया, दामपुर, गोविंदपुर-अल्गापुर और बिनोदिनी से हमारे विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। आंचलिक पंचायत सीटों पर उनकी जीत स्पष्ट रूप से जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रति बढ़ते समर्थन और विश्वास को दर्शाती है। अभिषेक ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि यह तो बस शुरुआत है। निरंतर प्रयास और भागीदारी से हमें विश्वास है कि यह आंदोलन और मजबूत होगा तथा असम के लोगों के लिए तृणमूल एक विश्वसनीय और सार्थक विकल्प के रूप में उभरेगी।

SCROLL FOR NEXT