File Photo 
टॉप न्यूज़

‘लक्ष्मी एलो घरे’ से अनोखा चुनावी प्रचार

महिला वोट बैंक पर टीएमसी का फोकस

कोलकाता : आगामी चुनावों से पहले महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने सिनेमा को प्रचार का माध्यम बनाया है। पार्टी ने सरकारी योजनाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण को केंद्र में रखकर एक लघु फीचर फिल्म तैयार करवाई है, जिसका नाम है ‘लक्ष्मी एलो घरे’। बुधवार को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस फ़िल्म की औपचारिक शुभारम्भ किया।

इस फिल्म में ‘लक्ष्मी भंडार’, ‘कन्याश्री’, ‘रूपश्री’ और ‘स्वास्थ्य साथी’ जैसी योजनाओं के जरिए आम लोगों के जीवन में आए बदलाव को कहानी के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के निर्माण और निर्देशन की जिम्मेदारी अभिनेता-निर्देशक तन्मय मुखर्जी ने निभाई है, जबकि कथा में वरिष्ठ कलाकारों को भी शामिल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म पार्टी के प्रचार से जुड़ी गतिविधियों में दिखाई जा रही है और नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच भी इसे खास तौर पर प्रदर्शित किया गया है, ताकि सरकार की उपलब्धियों का संदेश सीधे जनता तक पहुंचे। तृणमूल का मानना है कि दृश्य माध्यम के जरिए महिलाओं तक भावनात्मक और प्रभावी ढंग से पहुंच बनाना आसान होगा और इससे महिला वोट बैंक को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

SCROLL FOR NEXT