CM Mamata Banerjee addressing rally  
टॉप न्यूज़

भाजपा की 'तिरंगा यात्रा' के जवाब में तृणमूल की 'देशभक्ति रैली' 17 व 18 को

शहीद सैनिकों के परिजन भी हो सकते हैं शामिल

कोलकाता : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के हालिया 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के मद्देनजर भाजपा ने पूरे देश में 'तिरंगा यात्रा' शुरू की है। अब इस संदर्भ में तृणमूल ने जवाबी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का रास्ता अपनाया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में राष्ट्रवादी रैली शुरू की जाएगी। यह रैली 17 और 18 मई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।

राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, यह सामाजिक जिम्मेदारी है

बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी पार्टी शनिवार और रविवार को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हर ब्लॉक और शहर के वार्ड में रैली निकालेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने जिलों को लिखित निर्देश भेजा है। उन्होंने पार्टी की हर जिला, शहर, ब्लॉक और वार्ड कमेटी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा है। रैली का मुख्य उद्देश्य देश के प्रति प्रेम, शहीदों के प्रति सम्मान और भारत के धर्मनिरपेक्ष आदर्शों को प्राथमिकता देना है।

शहीद सैनिकों के परिजनों को भी शामिल करने का निर्देश

कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत, बैनर, राष्ट्रीय ध्वज, नारे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का माहौल बनाया जाएगा। यदि क्षेत्र में शहीद सैनिकों के कोई परिजन हैं तो उन्हें सम्मान के साथ कार्यक्रम में लेने के लिए कहा गया है। यह भी पता चला है कि इसका आयोजन न केवल बंगाल में बल्कि अन्य राज्यों में भी किया जाएगा। असम और त्रिपुरा में 17 मई को तथा गोवा में 19 मई को इसका आयोजन होगा। लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री की यह पहल राजनीतिक रणनीति का एक हिस्सा है।

SCROLL FOR NEXT