कोलकाता: महानगर में हालिया जलजमाव और जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। पार्टी का कहना है कि जब भी कोई विपदा आती है, तब असली नेतृत्व करुणा, एकजुटता और गरिमा से पहचाना जाता है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात को कई बार साबित किया है कि दुख की घड़ी में वे न केवल बंगाल, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों के साथ खड़ी होती हैं। जम्मू-कश्मीर की बाढ़ और भूस्खलन जैसी त्रासदियों पर उन्होंने संवेदना जताई और प्रभावित परिवारों तथा सरकार को समर्थन दिया।
टीएमसी का कहना है कि यही सच्चे राजधर्म और जननेता का लक्षण है। इसके उलट, तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि कोलकाता में आपदा के समय उसने न तो पीड़ितों के लिए सहानुभूति दिखाई, न मदद का आश्वासन दिया और न ही पीड़ा को स्वीकारा बल्कि उसने दुर्गापूजा जैसे धार्मिक उत्सवों को लेकर साम्प्रदायिक बयानबाजी की और जनता की तकलीफ को राजनीतिक प्रोपेगेंडा में बदल दिया।
टीएमसी ने कहा कि भाजपा की इस राजनीति ने दिखा दिया कि वह कितना अवसरवादी, विभाजनकारी और निष्ठुर है। पार्टी का कहना है कि एक ओर ममता बनर्जी ने राहत और सहारा दिया, वहीं भाजपा ने वैमनष्यता फैलाई। यही अंतर है उस नेतृत्व का जो जनता के साथ खड़ा होता है और उस राजनीति का जो विपदा को भी नफरत फैलाने का साधन बना लेती है।