टॉप न्यूज़

टीटागढ़ में रिटायर्ड मिल श्रमिकों को मिला पीएफ

टीटागढ़ : टीटागढ़ की लूमेटक्स जूट के 23 श्रमिकों को गुरुवार को मिल प्रबंधन की ओर से मिल में बुलाकर उन्हें उनके पीएफ के फंड भुगतान को लेकर इससे संबंधित कागज सौंप दिये गये। पीएफ के भुगतान को लेकर श्रमिकों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर मिल प्रबंधन के अधिकारी ओम प्रकाश साव ने कहा कि मिल प्रबंधन की ओर से सभी 369 रिटायर्ड कर्मियों के ही पीएफ का भुगतान किया जायेगा जिस क्रम में इसदिन 23 को इससे संबंधित कागज दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ श्रमिकों के दस्तावेजों को लेकर कुछ ऑफिशियल समस्याएं सामने आयी थीं जिसे ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन, उत्तर 24 परगना जिला आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष व विधायक सोमनाथ श्याम, आईएनटीटीयूसी वेस्ट बंगाल जूट टेक्सटाइल्स के एक्जीक्यूटिव मेंबर व तृणमूल पार्षद शेषनारायण सिंह की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मिल के रिटायर्ड श्रमिकों को जहां उनका पीएफ मिल पाये वहीं मिल का और मिल से श्रमिकों को ऐसे ही विकास होता रहे। पार्षद व आईएनटीटीयूसी नेता शेषनारायण सिंह ने कहा कि श्रमिकों के हित के लिए हम काम कर रहे हैं और इस क्रम में हमारी कोशिश थी कि टीटागढ़ के रिटायर्ड श्रमिकों को उनका बकाया पीएफ मिले, इसकी शुरुआत हो चुकी है जिससे इस श्रमिकों में जहां खुशी है वहीं मिल के अन्य श्रमिकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT