सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़ : बैरकपुर शिल्पांचल में कई हत्या, हत्या की कोशिश, वसूली, डकैती के कई मामले में कुख्यात अहमद अली उर्फ चुनुआ (42) सहित 5 अभियुक्तों शेख सद्दाम हुसैन (30), मोहम्मद मंसूर उर्फ भकाओ (45), मोहम्मद अली उर्फ मुन्ना (56) व मोहम्मद अहतशाम उर्फ खुर्रम (38) को टीटागढ़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों में एक मोहम्मद अहतशाम उर्फ खुर्रम टीटागढ़ पालिका के पार्षद इनाम का भाई है। मामले में डीडी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि अभियुक्तों को किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के मामले में पकड़ा गया। उनके पास से एक देशी बंदूक भी बरामद की गयी है। प्राथमिक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। टीटागढ़ थाना के केस 253/25 के तहत धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत बीएनएस की धारा 61(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीटागढ़ के निवासी एक अभियुक्त के फोन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने बरानगर के बनहुगली में अभियान चलाकर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताया यह भी जा रहा है कि जिस शख्स से अभियुक्त चुनुआ मिलने पहुंचा था उस पर भी हत्या के मामले में लिप्त रहने का आरोप है। पुलिस चुनुआ की काफी समय से तलाश कर रही थी। इस क्रम में उसके इलाके में आने को लेकर भी कई तरह की आशंकाएं जतायी जा रही हैं। माना जा रहा है कि अभियुक्त किसी तरह की योजना बना रहे थे। शनिवार को अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे क्यों इकट्ठा हुए थे, उनकी क्या योजनाएं थीं फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।