टॉप न्यूज़

रोहणा में जहर खाने से युवती की मौत

टीटागढ़ : टीटागढ़ के रोहणा थाना के रुईया इलाके की निवासी मौसमी सरकार (30) को गुरुवार की शाम परिवारवाले बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले आये। वहां जांच कर डॉक्टरों ने मौसमी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस को जानकारी दी कि मौसमी की किसी तरह के जहर खाने से मौत हुई है। इस जानकारी पर टीटागढ़ थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू की है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवती ने किसी कारण से जहर खाकर आत्महत्या कर ली है हालांकि इसके कारणों को लेकर पुलिस को परिवार की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है। पुलिस ने अपनी ओर से कारणों को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT