सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड में बांसबागान इलाके की बहुमंजिली इमारत के 5 वें तल्ले के एक फ्लैट में सोमवार को हुए विस्फोट के मामले में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने स्थानीय पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल (48), अरशद खान (38), व मोहम्मद शारूक (32) को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया। पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को तीनों अभियुक्तों को पुनः बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने अभियुक्तों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। हालांकि इस मामले में अब भी पुलिस की छानबीन जारी है। इस दिन भी कोर्ट में पेशी के दौरान पार्षद ने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे गहरी साजिश है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ, उस पर पार्षद के कब्जा कर रखे जाने का आरोप सामने आया था और इस बाबत मिली शिकायत पर पुलिस ने पार्षद अरमान मंडल सहित तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। विस्फोट की इस घटना से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये थे।